सिक्किम की पीपल एसोसिएशन एनजीओ की टीम चला रही है भारत में टी बी मुक्त अभियान




khabaronkasilsila.blogspot.com

People's Association (N.G.O) की सिक्किम की टीम दिल्ली आयी थी और सिक्किम में people Association NGO द्वारा चलाए जा रहे टी . बी. मुक्त भारत के अभियान के तहत चर्चा हेतू इस अभियान का बहुत अच्छा परिणाम दिखाई दे रहा है । इसके अलावा  NGO की टीम द्वारा दिसम्बर में सिक्किम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके आमंत्रण हेतु people Association NGO के सिक्किम के सदस्य श्री बिकाश थापा जी ने सिक्किम का प्रसिध्द चोला पहना कर  देवेंन झा को सम्मानित किया । उनके दीये गए इस सम्मान का देवेंन झा बहुत आभारी है साथ ही वो आभारी है श्री अवनीश थापा एवं श्रीमती सिमरन नारोजी जी का उन्होंने बिकाश थापा जी के साथ मिलके सिक्किम में काफी अच्छे से कार्य कर रहे है। अगर आप सब दोस्तों में से कोई मेरे साथ दिसम्बर में सिक्किम जाना चाहता है तो देवेंन झा को सूचित कर सकते है। 
देवेन झा
(अध्यक्ष)
People's Association (N.G.O)

टिप्पणियाँ