सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
देश के कोने कोने में डिजिटल मीडिया
ना सत्ता की भक्ति
ना विपक्ष की शक्ति
मैं सच्चाई की बयार हूँ
देशभक्ति मेरे रग में
बेड़ियाँ ना मेरे पग में
मैं चेतना की ललकार हूँ
मैं बस एक पत्रकार हूँ...
मैं एक पत्रकार हूं और मेरा मकसद है सिर्फ सच को जनता के सामने लाना यूं तो आजकल हजारों माध्यम है जनता के सामने बात लाने के लिए लेकिन जब से डिजिटल मीडिया आया है तब से दुनिया में हम किसी भी कोने तक इंफॉर्मेशन पहुंचा सकते हैं। अपने सोशल मीडिया के जरिए यूट्यूब चैनल के जरिए डिजिटल मीडिया के आने से बहुत फायदे हुए हैं कोई भी चैनल देख लो वह यूट्यूब पर अवेलेबल जरूर होगा इसके अलावा बहुत सारे पत्रकार हैं जो कुछ करना चाहते हैं या करना चाहते थे सभी ने डिजिटल मीडिया के जरिए बहुत कुछ कर दिखाया है । भाजपा सरकार की सत्ता में होने से सबसे बड़ा जो फायदा जनता को हुआ है वह डिजिटल मीडिया के जरिए हुआ है । लोगों को डिजिटल मीडिया में काम करने का मौका मिल रहा है और यह ऐसा जरिया है जहां पर कभी काम खत्म नहीं होगा। हमेशा डिजिटल मीडिया में काम करने के ढेरों अवसर पत्रकारों को प्राप्त होंगे । पत्रकार तो पत्रकार ही होता है चाहे वह छोटे प्लेटफॉर्म पर या बड़े पर हो डिजिटल मीडिया के जरिए उन सभी पत्रकारों अपना हुनर दिखाने का मौका मिला । कहीं ना कहीं जो पुराने पत्रकार बैठे भी थे कुछ सालों से खाली उन्हें डिजिटल मीडिया के आने से अपनी बात रखने का मौका मिला क्योंकि डिजिटल मीडिया के अंदर सारे इंटरनेट से रिलेटेड चैनल वेबसाइट व अपना ब्लॉग लिखने के लिए हर तरह की सुविधा पत्रकारों को मिली है। अपनी बात पहुंचाने की सुविधा मिली है और आगे भी मिलती रहेगी । डिजिटल मीडिया की वजह से हजारों लोगों को रोजगार मिला है और एक अच्छी इनकम भी मिली है और इसी तरह की मेहनत पत्रकार करते रहे तो उन्हें नाम और पैसा दोनों मिलेगा । डिजिटल मीडिया के आने से नए-नए हुनर देखने को मिले नए-नए पत्रकारों को मौका भी मिला पुराने पत्रकारों को मौका मिला ब्लॉक्स लिखने का मौका सभी पत्रकारों को मिला इस तरह की चीजें जितनी भी हुई है वह डिजिटल मीडिया के जरिए ही हुई है । डिजिटल मीडिया आज दुनिया में सबको प्रभावित कर रहा है जनता को सारी खबर अपने घर बैठे यह व देश के किसी भी कोने में हो वह बैठे मिल जाती है । जब डिजिटल मीडिया नहीं था तो सिर्फ टीवी रेडियो और न्यूज़ पेपर एक माध्यम था न्यूज़ को जनता तक पहुंचाने का लेकिन डिजिटल मीडिया के आने से सारी न्यूज़ दुनिया के हर कोने में बैठे इंसान को मिलती। डिजिटल मीडिया के माध्यम से हर देश की न्यूज़ हर स्टेट के न्यूज़ गांव गांव शहरों शहरों की न्यूज़ हर तरह की न्यूज़ जनता तक पहुंच जाती है । डिजिटल मीडिया को भारत में लाने वाली जो सरकार है वह बीजेपी है बीजेपी सरकार के इस कार्य से जनता बेहद खुश है और पत्रकार भी क्योंकि हर तरह के पत्रकार को अपना हुनर दिखाने का यहां मौका मिला है ,और आगे भी मिलता रहेगा । डिजिटल मीडिया एक बड़ी ब्रांड है जिसने अपनी जगह जनता के दिल में इस तरह बना ली है जो कभी खत्म नहीं हो सकती। डिजिटल मीडिया जितना पत्रकारों के लिए जरूरी है उतना ही आम जनता के लिए भी जरूरी है जब से डिजिटल मीडिया आया है यूथ में एक नया विश्वास कायम हुआ है और नई तरह की तकनीकी यूथ के अंदर देखने को मिली है नया तरह का हूनर सामने आया है और बहुत सारे युवकों अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। मैं एक पत्रकार हूं और यही कहना चाहती हूं डिजिटल मीडिया के आने से हम सभी यूथ को आगे बढ़ने का मौका मिला है और आगे भी मिलता रहेगा मैं तहे दिल से भाजपा सरकार को धन्यवाद कहूंगी कि वह डिजिटल मीडिया को भारत में लेकर आए और आगे भी पूरी उम्मीद और विश्वास जताती हूं की भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । जैसे कि वह अभी तक उतरती आई है पत्रकारिता में मेरा आने का मकसद इतना ही है सच को सच कहना और झूठ को झूठ सच की गहराई तक जाना अब फिर चाहे कोई भी हालात हो पत्रकारों का काम है सच को सामने लाना । पत्रकार जब एक बार ठान लेता है तो वह सच्चाई तक पहुंच जाता है रुकावटें बहुत आती है ,कभी कभी किसी मोड़ पर विश्वास भी डगमगा जाता है लेकिन सच तक पहुंचने के लिए पत्रकार हर चीज को कंट्रोल में करता है, असली पत्रकार वही है जो अपने विश्वास को बरकरार रखें और कभी किसी हालत में अगर डगमगाए भी तो उसे काबू करना सीखें सच्चे पत्रकार को कोई बोलने से नहीं रोक सकता और ना ही कभी रोक पाएगा। जयहिंद जय भारत।
बहुत सुंदर लेख है जिसने भी लिखा है उनको बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंBhut acha
जवाब देंहटाएं