ऐसे कायर पुलिस से तो हमारा देश बिना पुलिस के सुरक्षित है?

#samelesspolice
कायर पुलिस
ऐसी घटिया और गिरी हुई पुलिस जो दो दो पैसे में बिक जाए, उसको तबादला और निलंबित नहीं बल्कि बर्खास्त कर देना चाहिए .भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा हाथ पुलिस वालों का ही है? झूठे केस में फंसाने के अलावा इनके पास और कोई काम भी तो नहीं है. गरीबों को लूट कर ,गरीबों पर अत्याचार करके यह साबित कर देते हैं कि ये कितने बड़े कीड़े हैं समाज में? अरे इस गरीब परिवार ने क्या बिगड़ा था तुम्हारा, तुम पुलिस वालों ने उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जिसने इस गरीब परिवार को बहका कर जमीन पर फसल बोने के लिए उनसे पैसे लिए? इस गरीब परिवार ने तीन लाख का लोन लेकर अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए जिस जमीन पर फसल उगाई और तुम लोगों ने उस पर जेसीबी चलवा दी ऊपर से  इस गरीब परिवार की औरत के कपड़े फाड़ने की कोशिश की?इस परिवार के बच्चों को गालियां  दी? अरे घटिया पुलिस तुम तो गाली से भी बदतर हो हमारे समाज के लिए ? तुम जैसों के लिए  बर्खास्त होना जरूरी है और तुम्हारे खिलाफ आवाज उठाने के लिए अभी बहुत से लोग सामने आने बाकी है जिन को जागरूक करना हमारा काम है.ऐसे निकम्मी पुलिस हमारे देश को डूबा ले जाएगी? ऐसे पुलिस वालों से तो बिना पुलिस के हमारा देश सुरक्षित रहेगा?

टिप्पणियाँ