अनीता सिंह तंवर है ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बहादुर महिला
डिम्पल राणा ✒
आज के दौर में महिलाएं,पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है .आज देश की हर ताकत में महिलाएं बराबर की हिस्सेदारी लेती है, अब चाहे वह देश की सैन्य ताकत हो या फिर अन्य ताकते.आज एक ऐसे ही महिला के बारे में आपका जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि वही एक उदाहरण है महिला सशक्तिकरण के लिए ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, अनीता सिंह तवर एक ऐसी कार्यकर्ता है जो मदद के लिए सबसे आगे रहती है और वो सबकी बातों का जवाब भी तुरंत देती है ,हाजिर जवाब महिला और सच का साथ देने वाली महिला के उदाहरण में सबसे पहले नाम अनीता सिंह तवर का ही आता है.
दिल्ली में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की बागडोर अब अनीता सिंह तवर संभाल रही है और दिल्ली में लोगों को मदद भी पहुंचाने की कोशिश उनकी जारी है ,वो कहती है लोग कुछ भी कहे लेकिन वह अपनी राजपूत समाज के लिए कदम से कदम बढ़ा कर कार्य करेंगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें