शहादत को सलाम ,शहीद सौरभ कटारा को नवविवाहित पत्नी ने दिया कंधा

रिपोर्ट-डिपंल राणा
शहादत को सलाम ,शहीद सौरभ कटारा को नवविवाहित पत्नी ने दिया कंधा
khabaronkasilsila.blogspot.com शहीद सौरभ कटारा की कहानी आपका कलेजा चीर कर रख देगी. शादी के बस आठ दिन हुए थे लेकिन वतन की पुकार सुनकर सौरभ ने ड्यूटी ज्वाइन की. 8 दिसंबर को शादी और 16 दिसंबर को ड्यूटी लेकिन होनी ने कुछ और ही लिख रखा था. सिर्फ 22 साल की उम्र में कुपवाडा में सौरव शहीद हो गए. 24 दिसंबर को उन्होंने वतन के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. 25 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया और इसी दिन उनका जन्म दिन भी था. पत्नी ने सौरभ को मुखाग्नि दी और फौजी पिता ने कसम खाई कि छोटा बेटा भी फौज में जाएगा.
शहीद सौरभ कटारा को जब नवविवाहित पत्नी ने कंधा दिया तो रो पड़ा पूरा गांव।जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद जवान सौरभ कटारा का गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर जिला स्थित पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। बारौली ब्राह्मण गांव में उनकी अंत्येष्टि पर पत्नी पूनम ने न सिर्फ उनकी अर्थी को कंधा दिया, बल्कि पूरे गर्व के साथ उन्हें आखिरी अलविदा कहा। पूनम से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया, “मुझे 16 दिन की सुहागन होने पर गर्व है।”

टिप्पणियाँ