चीन ने जानबूझकर फैलाया कोरोना ताकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था हिल जाए, ग्लोबली अपनी अर्थव्यवस्था को ऊपर लाने के लिए चीन ने दुनिया को दिया कोरोना वायरस?

भारतवर्ष में पहली बार इतना बड़ा लॉक डाउन लगा है, इसका कारण है कोरोनावायरस, जो चीन से होते होते ना जाने कितने देशों में फैल चुका है.हालांकि चीन में अब कोरोनावायरस का असर खत्म हो चुका है, लेकिन दुनिया के बाकी जितने भी देश है वहां पर लोगों को कोरोनावायरस  khbabaronkasilsila.blogspot.comप्रकोप से बचाने के लिए वहां की सरकार ना जाने क्या-क्या जतन कर रही है.स्वास्थ्य मंत्रालय भी हर तरह का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों को यह बीमारी ना लगे, क्योंकि कोरोनावायरस बहुत जल्दी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है, और उसका इलाज भी अभी नहीं मिला है ना ही किसी डॉक्टर के पास और ना ही किसी साइंटिस्ट के पास .अब ऐसे में इससे बचाव करना ही इससे बचने का काम करेगा .जहां पूरे देश में 700 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस की वजह से संक्रमित हुए, वहीं दिल्ली में भी 30 से ज्यादा लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण पाए गए, और देहरादून में भी 5 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव मेला जिनका इलाज दून हॉस्पिटल में किया गया है और इन 5 लोगों में से तीन लोगों को सही कर दिया गया है, हो सकता है कि उनका  इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग हो तभी वह कोरोनावायरस  बीमारी से रिकवर कर पाए हैं . अगर किसी भी इंसान में कोरोनावायरस के सिम्टम्स पाए गए हैं तो उससे बचना बेहद मुश्किल है लेकिन अगर किसी की इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग है तो इससे से बच जा सकता है, भारत में 21 दिन के लोक डाउन की वजह कोरोनावायरस है क्योंकि जहां जहां भीड़ होगी वहां किसी को भी अगर कोरोनावायरस है तो यह 1 से 10 लोगों में फैल सकता है, ऐसे में देश को बचाने के लिए लोक डाउन करना जरूरी था ,ताकि यह बीमारी फैले ना और उस को कंट्रोल किया जा सके.कोरोनावायरस चीन की वुहान सिटी से फैला है लेकिन वहां पर 2 महीने के अंदर सारे हालात सामान्य हो गए हैं.इसके पीछे भी बहुत बड़ा कारण है सूत्रों की माने तो चीन ने यह वायरस खुद निर्मित किया है और उसके बचाव के लिए भी सारे इंतजाम  चीन पहले ही कर चुका था इसके पीछे चीन का मकसद इकोनामिक ग्रोथ को गिराना था अमेरिका की, और शायद पूरी दुनिया की क्योंकि जब से वायरस दुनिया की तमाम देशों में फैल गया है तब से सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है, क्योंकि जनता की सेवा करने के लिए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर पैसा लगा रही है ,वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां पर  कोरोनावायरस के दौरान  Lockdown लगा है ,जैसे कि अभी भारत में 21 दिन का लोक डाउन लगा है ,जिसकी वजह से तमाम कंपनी, फैक्ट्री ,व्यापार जितने भी काम है सब बंद है ,जिसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है, चीन का मकसद ग्लोबली अपनी इकोनॉमी को बढ़ाना ,और बाकी देशों की  इकोनामी में को गिराना, अब तो यह समय  आ गया है दूसरे देश चीन से मास्क और  वेंटिलेटर व तमाम वह उपकरण जो कोरोनावायरस  के इलाज के दौरान चाहिए चीन से खरीद रहे .अब ऐसे में चीन को तो फायदा होगा ही, पर कैसा देश है जो दुनिया में कोरोनावायरस जैसा जहर घोल के खुद आराम से रह रहा है .अमेरिका ने चीन पर कोरोनावायरस के खिलाफ केस कर दिया है और कहा है कि जितना भी नुकसान कोरोनावायरस की वजह से हुआ है दुनिया में ,उसका हर्जाना चीन देगा अब देखते हैं आने वाले समय में क्या फैसला आता है.

टिप्पणियाँ